प्रश्न – हाल ही में किस राज्य की पारम्परिक पोशाक रिगनाइ पचरा को GI टैग मिला है ?
उत्तर – त्रिपुरा
प्रश्न – हाल ही में सीता राम मीणा को किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया ?
उत्तर – नाइजर
प्रश्न – हाल ही में कौनसा बैंक शिक्षा शाखा में 100%में हिस्सेदारी करेगा ?
उत्तर – HDFC बैंक
प्रश्न – हाल ही में WHO ने कोरोना वायरस की निगरानी के लिए कौनसा वैश्विक लैब नेटवर्क लांच किया है ?
उत्तर – CoVinet
प्रश्न – हाल ही में किसे न्यू इंडिया बीमा के अगले CMD के रूप में चुना गया है ?
उत्तर – गिरिजा सुब्रमण्यम
प्रश्न – हाल ही में अंतराष्ट्रीय बाजरा वर्ष का समापन समारोह कहाँ संपन्न हुआ है ?
उत्तर – रोम
प्रश्न – हाल ही कहाँ RBI @90 समारोह आयोजित हुआ ?
उत्तर – मुंबई
प्रश्न – हाल ही में किसने PIB के प्रधान महानिदेशक के रूप में पदभार संभाला है ?
उत्तर – शेफाली शरण
प्रश्न – हाल ही में किसे हॉकी इंडिया अवार्ड 2023 में हॉकी प्लेयर ऑफ़ द ईयर चुना गया है ?
उत्तर – हार्दिक सिंह और सलीमा टेटे
प्रश्न – हाल ही में युथ बॉक्सिंग 2024 में भारीय दल ने कितने खिताब जीते ?
उत्तर – 26
प्रश्न – हाल ही में ओपन AI किसके साथ मिलकर AI सुपरकम्प्युटर स्टारगेट विकसित करेगा ?
उत्तर – माइक्रोसॉफ्ट
प्रश्न – हाल ही में कौनसा देश आंशिक रूप से यूरोप के शेंगेन यात्रा क्षेत्र में शामिल हो गया है ?
उत्तर – रोमानिया और बल्गेरिया
प्रश्न – हाल ही में IAF ने कौनसा 10 दिवसीय युद्ध अभ्यास शुरू किया है ?
उत्तर – गगन शक्ति
प्रश्न – हाल ही में किसने T20 क्रिकेट में विकेट के पीछे 300वा कैच पकड़कर नया रिकॉर्ड बनाया है ?
उत्तर – एम् एस धोनी
प्रश्न – हाल ही में उत्कल दिवस कब मनाया गया ?
उत्तर – 1 अप्रैल